Punjab में कल आधे दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और ये दुकानें रहेंगी बंद

Edited By Kamini,Updated: 11 Nov, 2024 01:44 PM

half day holiday tomorrow in punjab

कल आधे दिन की छुट्टी का ऐलान हो गया है, जिसके मद्देनजर स्कूल-कालेज व दुकानें बंद रहेंगी।

जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 12 नवंबर को जालंधर शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालंधर नगर निगम की सीमा के भीतर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।

मांस और शराब की दुकानें रहेंगी बंद 

वहीं, नगर कीर्तन को लेकर जिलाधिकारी DC हिमांशु अग्रवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित नगर कीर्तन के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं। 12 नवंबर को भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जालंधर जिले में नगर कीर्तन मार्ग और धार्मिक स्थानों के आसपास शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने रविवार को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाले नगर कीर्तन के रूट का दौरा किया। इस मौके पर सहायक कमिश्नर राजेश खोखर व विक्रांत वर्मा, मनदीप सिंह मिट्ठू, सचिव अजय कुमार व अन्य निगम अधिकारी भी उनके साथ थे।

कमिश्नर ने नगर कीर्तन के रूट पर जाकर सारी व्यवस्थाएं देखीं और मौके पर ही संबंधित निगम अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए। टीम ने सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, पंजपीर, अड्डा होशियारपुर चौक, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मिकी चौक, सैदां गेट और मिलाप चौक का दौरा किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!