Edited By Vatika,Updated: 18 Apr, 2022 09:31 AM
मालगाड़ी के करीब16 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रोपड़ः रोपड़ में उस समय पर बड़ा हादसा हुआ, जब मालगाड़ी के करीब16 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा गत रात रोपड़ मीयांपुर के बीच गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब नजदीक हुआ।
रेलवे विभाग के मुताबिक इस हादस के कारण फिलहाल 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ट्रैक को साफ करने का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा आवारा मवेशी के ट्रेन के आगे आने के कारण हुआ।

हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के 16 डिब्बे बुरी तरह एक -दूसरे पर चढ़ गए। डिब्बे ताश के पत्तों की तरह बिखर कर टुकड़े-टुकड़े हो गए। डिब्बों के टकराने के साथ बिजली वाली रेलगाड़ी को सप्लाई देने वाले बिजली के खंभे भी बुरी तरह टूट गए। हादसे से करीब डेढ़ घंटा पहले ही हिमाचल से दिल्ली जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस यात्री गाड़ी गुज़र कर गई थी।