Edited By Urmila,Updated: 14 Jan, 2022 12:02 PM

बुधवार को जिले के गांव लहराखाना में गैंगवार में दो नौजवानों की मौत हो गई थी, मृतक पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरूआना के करीबी थे, जिसको 30 बोर की पिस्तौल के साथ गोली मारी गई थी।
बठिंडा (वर्मा): बुधवार को जिले के गांव लहराखाना में गैंगवार में दो नौजवानों की मौत हो गई थी, मृतक पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरूआना के करीबी थे, जिसको 30 बोर की पिस्तौल के साथ गोली मारी गई थी। इस हत्याकांड की साजिश कनाडा में बैठे गैंग्स्टरों ने रची थी जिस की जिम्मेदारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ली है। फिलहाल पुलिस को इस घटना का कोई सुराग नहीं मिला है, जबकि कई टीमें आरोपियों की शिनाखत करने में लगी हुई हैं। पुलिस ने इस संबंध में कई संदिग्ध गैंगस्टरों से पूछताछ भी की, यहां तक कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टरों पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि इस गैंगवार अध्याय की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर सुखा दुन्नेके ने फेसबुक पर ली है। दुन्नेके ने अपनी पोस्ट में दो गैंगस्टर भल्ला और फतेह नगरी का जिक्र किया था, जिसको पुलिस गंभीरता के साथ ले रही है, से भी गुरुवार को अलग-अलग पुलिस टीमों की तरफ से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें : Social Media पर कौन-सा नेता आगे और कौन है पिछड़ा, जानें Twitter और Facebook की रिपोर्ट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को गांव लहराखाना के गुरुद्वारा साहिब नजदीक अज्ञात नौजवानों की तरफ से नौजवान मनप्रीत छल्ला और मनप्रीत बिकी की गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने के लिए 30 बोर के पिस्तौल का प्रयोग किया था। पुलिस ने इस बात का अंदाजा वहां पड़े गोलियों के खोल से लगाया था। पुलिस को सी.सी.टी.वी. फुटेज का कोई सुराग नहीं मिला जिसमें पुलिस टीम ने सकोडा कार को तेज रफ्तार के साथ जाते हुए देखा। वैसे पुलिस की अलग-अलग टीमें सभी राष्ट्रीय मार्गों पर लगे ढाबों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की स्कैनिंग कर कार का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : केरल नन रेप केस में बिशप फ्रैंको को मिली राहत, अदालत ने सुनाया फैसला
इस मामले की जांच कर रहे सी.आई.ए. स्टाफ-1 के इंस्पेक्टर तरजिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपियों को काबू करने के लिए पूरी मुस्तेदी के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। उसने बताया कि 30 बोर के पिस्तौल की आग तेज होती है जो कि आम तौर पर गैंगस्टरों के पास ही होती है। चाइना मेड इस पिस्तौल का लाइसेंस भी है। बठिंडा जिले में पुलिस की तरफ से 30 बोर के लाइसेंस रखने वालों की भी जांच की जा रही है। जिक्रयोग्य है कि उक्त गैंगवार में जान गंवाने वाला मनप्रीत छल्ला मृतक गैंगस्टर कुलबीर नरूआना का करीबी था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here