WhatsApp के जरिए पंजाब-हरियाणा के Shopkeepers से अनोखा कांड, मामला सुन पुलिस भी हैरान

Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2023 10:07 AM

fraud with whatsapp shopkeeper

आधार कार्ड पर पता जाली है। जिसके बाद उसने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को शिकायत दी है।

लुधियाना(तरुण): महानगर में धोखाधड़ी का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। जिसमें एक दुकानदार ने व्हाट्सएप के जरिए अन्य दुकानदारों से 6 करोड़ की कीमत के मोबाइल का आर्डर कर हड़प लिए और रफूचक्कर हो गया। इस वारदात को नौसरबाजी,लूट व चोरी भी कहा जा सकता है।

पंजाब व हयिाणा के 20 से अधिक दुकानदारों ने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को आरोपी जसप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत दी है। जिसकी माडल टाऊन इलाके में सिंह मोबाइल हब नाम से दुकान है। मुख्य शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि उसकी माडल टाऊन इलाके में कृष्णा इंटरप्राइजेज नामक दुकान है। जहां मोबाइल की बिक्री होती है। आरोपी जसप्रीत सिंह करीब एक वर्ष से उसके संपर्क में है। जो कि उससे कई बार सस्ते रेट में मोबाइल खरीद कर सिंह मोबाइल हब में बेचने का दावा करता रहा है। उन्हें जरा भी शक नही हुआ कि आरोपी बड़े गबन की साजिश रच रहा है। वह कई बार उससे 2-3 लाख की डीलिंग कर चुका है। हर बार आरोपी ने उसे रकम का भुगतान किया है। अधिकतर सभी आर्डर व्हाट्सएप के जरिए ही आते थे। व्हाट्सएप पर पंजाब -हरियाणा के कई दुकानदारों का एक ग्रुप बना हुआ है। जिसमें वह भी ऐड है। आरोपी ने दीपावली से 3 दिन पहले व्हाट्सएप ग्रुप में उसे 35 लाख की कीमत के करीब 75 पीस मोबाइल का आर्डर दिया। पैमेंट का भुगतान दीपावली के दिन होना था। पैमेंट मांगने पर उसने कहा कि दीपावली निकलते ही उसे पैमेंट का भुगतान कर दिया जाएगा। परंतु अब आरोपी जसप्रीत सिंह का मोबाइल बंद है। आधार कार्ड पर पता जाली है। जिसके बाद उसने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को शिकायत दी है।

क्या कहते है थाना प्रभारी
इस सबंधी थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह ने व्हाट्सएप्प के जरिए दुकानदारों को मोबाइल के आर्डर दिए ओर 1500 से अधिक मोबाइल एकत्रित कर फरार हो चुका है। आरोपी ने अधिकतर मोबाइल एप्पल कंपनी के गबन किए है। जिसे कम कीमत पर बेचना बहुत आसान है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

महंगे रेट पर खरीदता था मोबाइल
पीडि़त विजय कुमार ने बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह ने साजिश के तहत सुनाम,गंगानगर,सिरसा,पटियाला,मलोट व लुधियाना के कीब 20 से अधिक दुकानदारों से 6 करोड़ से अधिक की कीमत के मोबाइल हड़प किए है। सभी दुकानदार आरोपी जसप्रीत सिंह की शिकायत लेकर थाना डिवीजन नंबर 5 में पहुंचे । आरोपी ने व्हटस अप के जरिए अधिक कीमत में मोबाइल खरीद किए है। उदाहरण के तौर पर अगर मोबाइल की कीमत 50 हजार है तो आरोपी जसप्रीत सिंह उस मोबाइल को व्हटस-अप गु्रप में मैसेज कर उक्त दुकानदार से 50500 में खरीद लेता था।

दिल्ली में देखा गया है आरोपी
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने करोड़ो के गबन के बाद दिल्ली की ओर रुख कर लिया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी जसप्रीत सिंह ने 6 करोड़ की कीमत के मोबाइल को 5 करोड़ से भी कम कीमत पर बेच दिए है ओर दूसरे देश में फरार होने की योजना बना रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!