Edited By Vatika,Updated: 13 May, 2021 07:15 PM

आज मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष है जो ब्लाक फ़िरोज़पुर अर्बन, ब्लाक जीरा, गुरूहरसहाय, ममदोट
फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में गुरुवार को कोरोना से 9 और लोगों की मौत जबकि 177 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 80 संक्रमित आज ठीक हुए हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 289 तक पहुंच गई है जबकि 1676 संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है ।आज मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष है जो ब्लाक फ़िरोज़पुर अर्बन, ब्लाक जीरा, गुरूहरसहाय, ममदोट और फिरोजशाह के रहने वाले थे ।जिले भर में अब तक 9695 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी अब जिनमें से 7030 ठीक हो चुके हैं।