Edited By Kalash,Updated: 28 Aug, 2024 04:04 PM
महानगरी के पॉश इलाकों में शुमार पक्खोवाल रोड स्थित बसंत एवेन्यू की आलीशान कोठी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी भयानक आग से बेशकीमती फर्नीचर, कई डबल बेड, एयर कंडीशन एवं जिम का सामान आदि जल कर राख हो गया है।
लुधियाना (खुराना): महानगरी के पॉश इलाकों में शुमार पक्खोवाल रोड स्थित बसंत एवेन्यू की आलीशान कोठी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी भयानक आग से बेशकीमती फर्नीचर, कई डबल बेड, एयर कंडीशन एवं जिम का सामान आदि जल कर राख हो गया है। आग लगने के दौरान उठे काले घने धुएं और राख से आलीशान कोठी खंडहर के रूप में बदल गई।
कोठी मालिक विवेक राजू सिंगला द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि इलाके में पिछले लंबे समय से बिजली की सप्लाई रोजाना 8 घंटे तक बंद रहती है और गत समय दौरान बिजली की वोल्टेज कम ज्यादा होने के कारण उनके कोठी में लगा इनवर्टर तक ब्लास्ट हो चुका है। इलाका निवासियों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि बसंत एवेन्यू इलाके में पिछले कई दिनों से बिजली की सप्लाई रोजाना 8 घंटे तक प्रभावित रहने के कारण सैकड़ो परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के टोल फ्री नंबर 1912 पर लगातार शिकायतें दर्ज करवाने सहित पावर कॉम अधिकारियों को समस्याओं संबंधी अवगत करवाया जा रहा है।
विवेक सिंगला सहित इलाका निवासियों द्वारा कालोनी के कॉलोनाइजर खिलाफ भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में बिजली के ट्रांसफॉर्म तक उचित मात्रा में नहीं लगाए गए हैं और कॉलोनी की सप्लाई के मुकाबले ट्रांसफार्मर की बिजली क्षमता कम होने के कारण कालोनी में आए दिन भयानक हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत देर रात उनकी कोठी में बिजली के हुए शॉर्ट सर्किट के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि भयानक आग के कारण 15 लाख रुपए के करीब का नुकसान हुआ है। इसमें कोठी में पड़ा हुआ जिम का सामान, बच्चों के कीमती खिलौने, एयर कंडीशन, डबल बेड यहां तक की छत पर लगे झूमर तक भी आग की भयानक लपटों की भेंट चढ़ गए है। विवेक ने कहा गनीमत रही के भयानक आग लगने के दौरान मौके पर किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
सिंगला द्वारा आरोप लगाए गए है कि कॉलोनी में क्षमता के मुताबिक 167 ट्रांसफॉर्म की जरूरत है जबकि मौके पर केवल 37 ट्रांसफॉर्म ही लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इलाका निवासियों द्वारा कॉलोनाइजर के खिलाफ संबंधित विभागों के अधिकारियों पंजाब सरकार को शिकायतें भेजने सहित मजबूत रणनीति बनाई जा रही है ताकि मौके पर रहने वाले सैकड़ो परिवारों को मूलभूत सुविधाएं नसीब हो सके।
उधर मामले संबंधी बातचीत करते हुए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि कॉलोनी के अंदर प्राइवेट कॉलोनाइजर द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। ऐसे में उक्त परिवारों को बिजली की सप्लाई मुहैया करवाना कॉलोनाइजर की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में बिजली की लाइनों और ट्रांसफार्म की मेंटेनेंस का काम कॉलोनाइजर द्वारा ही किया जा रहा है।
चीफ इंजीनियर ने बताया कि गत दिनों बसंत एनक्लेव के इलाका निवासी कार्यालय में उनसे मिलने के लिए भी आए थे। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान उनके द्वारा इलाका निवासियों को सारी स्थिति संबंधी अवगत करवाया गया था कि पावरकॉम द्वारा किसी भी तरह का बिजली कट नहीं लगाया जा रहा है बल्कि कॉलोनी के अंदर लगे ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ जाने के कारण ही संभावित बिजली बंद हो रही है। उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा फिलहाल बिजली की मेंटेनेंस संबंधी पॉवरकॉम को कॉलोनी का चार्ज नहीं सौंपा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here