Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Oct, 2023 05:21 PM

जालंधर के गोराया में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है।
गोराया (मुनीष) : गोराया में पुलिस स्टेशन के सामने पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो कारों में हुई टक्कर के बाद दोनों कारों के परखचे उड़ गए। इस हादसे में एक महिला अध्यापिका की मौत हो गई जबकि उसका पति जो अध्यापक है, गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार होंडा सिटी कार नम्बर (सी.एच.-01एबी-6049) सवार आर्मी के कैप्टन जम्मू से लुधियाना की ओर जा रहे थे कि मेन हाईवे पर डल्लेवाल गेट के सामने बने फलाईओवर पर जैसे ही गाड़ी पहुंची तो गाड़ी का आगे का टायर फट गया जिससे कार डिवाइडर पार करती हुई दूसरी साइड जा पहुंची जो फिल्लौर की तरफ से फगवाड़ा की तरफ आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (पी.बी.-09वाई -4336) से टकरा गई।
मौके पर राहगीरों व पी.सी.आर. की टीम में ए.एस.आई. सरबजीत सिंह व ए.एस.आई. जसविंद्र सिंह ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों की खिड़कियों को तोड़ कर गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकाला, जिसमें हौंडा सिटी सवार आर्मी के कैप्टन गुरकमल सिंह पुत्र हरदीप सिंह वासी लुधियाना व डिजायर सवार लैक्चरार पति-पत्नी नीरज शर्मा व मीनाक्षी कालिया को 108 एम्बूलैंस में बैठा कर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए जालंधर रैफर कर दिया गया है।
पति-पत्नी नीरज शर्मा कैमिस्ट्री व मीनाक्षी कालिया फिजिक्स के बड़ापिंड के सरकारी स्कूल में लैक्चरार हैं, जो स्कूल से छुटी होने के बाद वापस फगवाड़ा अपने घर जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को ट्रैफिक को लिंक रोड से डायवर्ट करना पड़ा।
गोराया पुलिस कर्मियों ने मेन हाइवे के बीचो बीच हादसा ग्रस्त खड़ी गाड़ियों को क्रेन की मदद से साइड पर करवाया। हालांकि देर रात्रि जालंधर के निजी अस्पताल में रैफर घायल लैक्चरार मीनाक्षी कालिया की मौत हो गई।
