Edited By Kalash,Updated: 17 Jan, 2026 11:07 AM

कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
मोहाली (वेब डेस्क, रणबीर): कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खबर है कि इस मर्डर में शामिल मुख्य शूटर और गैंगस्टर करण मारा गया है। बताया जा रहा है कि करण को पुलिस ने कल देर रात खरड़ इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करण राणा बलाचौरिया की हत्या का मुख्य आरोपी था, जो लंबे समय से फरार था। मोहाली पुलिस को उसके मूवमेंट की पक्की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक स्पेशल टीम ने इलाके में घेराबंदी करके उसे घेर लिया।
खुद को घिरा देख करण ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से करण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोली मारकर हत्या
गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2025 की शाम को मोहाली के सोहाना में एक टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे और सेल्फी लेने के लिए राणा को रोका था। जैसे ही वह रुके तो उन पर पास से गोलियां चलाई गई और हमलावर मोटरसाइकिल पर भाग गए। पुलिस के मुताबिक दोनों शूटरों की पहचान अमृतसर के आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक के तौर पर हुई है, जो डॉनी बाल गैंग से संबंध हैं। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो शूटरों समेत कुल 3 लोग शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here