खतरे में हैं हमारे किसान, सुरक्षा हेतु तैनात की जाए पंजाब पुलिस : बाजवा

Edited By Sunita sarangal,Updated: 31 Jan, 2021 10:51 AM

farmers in danger punjab police deployed for security bajwa

दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए गत दिवस गाजीपुर बॉर्डर पर जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और राज्यसभा मैंबर......

गुरदासपुर(हरमन): दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए गत दिवस गाजीपुर बॉर्डर पर जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने किसानों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र को चिट्ठी लिख कर कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में घटे घटनाक्रम के बाद 100 से ज्यादा किसान और नौजवान लापता हैं जिनके बारे में उनके परिवारों को कोई जानकारी नहीं मिल रही। दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार तो पहले ही किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। ऐसी स्थिति में पंजाब सरकार को चाहिए कि तुरंत इन किसानों का पता लगाने के लिए केंद्र से बातचीत करे।

बाजवा ने कहा कि गत दिवस दिल्ली पुलिस फोर्स की सुरक्षा में भाजपा समर्थकों की तरफ से दिल्ली के सिंघू बार्डर में धरना दे रहे किसानों पर किया गया जानलेवा हमला इस बात की गवाही दे रहा है कि हमारे किसान खतरे में हैं। केंद्र की नीयत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सितंबर महीने से लगातार चल रहे रोष प्रदर्शनों के बावजूद किसी किसान या नौजवान ने कोई भी हिंसक कार्रवाई नहीं की परंतु केवल 3 दिनों में ही कई हिंसक कार्रवाइयां करवा कर एन.डी.ए. सरकार इस संघर्ष को दबाने के लिए उतावली है। इंटरनेट सेवाएं और अन्य जरूरी सहूलियतें बंद करके भी सरकार अपने मंसूबों को अंजाम देने की खतरनाक योजना बना रही है इसलिए अब बिना देरी पंजाब सरकार को चाहिए कि वह धरना दे रहे किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस तैनात करे। इसके साथ ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि वह खुद भी दिल्ली के बॉर्डरों का दौरा करें।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!