Edited By Kamini,Updated: 27 Jul, 2024 09:47 PM
सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी के मन में डर बैठ गया है।
पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी के मन में डर बैठ गया है। वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लिफ्ट के अंदर लेकर दाखिल होता है, जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है, बैटरी ब्लास्ट हो जाती है। देखते ही देखते लिफ्ट में आग लग गई। शख्स लिफ्ट के अंदर आग की लपटों में चारो तरफ से घिर गया।
आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में आग लगने की खबर और वीडियो सामने हैं। जिन लोगों के पास ई बाइक व ई कार है उनके मन में डर पैदा हो गया है कि आखिर किस हद तक ये वाहन सेफ हैं। इससे पहले मोबाइल की बैटरी फटने की खबरे भी सामने आई हैं। हाल में एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में दहशत है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लिफ्ट के अंदर लेकर जाता है और लिफ्ट का गेट बंद होते ही बैटरी ब्लास्ट हो जाती है। इस दौरान लगी आग की लपटों में शख्स बुरी तरह से झुलस जाता है। रेस्क्यू टीम द्वारा लिफ्ट का दरवाजा खोलकर शख्स के शव को बाहर निकाला।
आपको बता दें लोगों में आजकर ई-वाहनों का ट्रेंड शुरू हो गया। लोग ई-बाइक व ई-कार लेकर पेट्रोल डीजल के खर्च से तो बच जाते लेकिन अपनी जान को जोखिम में डाल लेते हैं। ई-वाहनों काफी हद तक नुकसान दायक साबित हो रहे हैं क्योंकि कई कीमतें जाने जाने रही हैं। ऐसे में ई वाहन वाले सतर्क रहें और नए ई-वाहने खरीदने वाले एक बार जरूर सोच लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here