Edited By Kalash,Updated: 28 Jul, 2024 12:46 PM
जब सी.सी.टी.वी. चेक किए तो पता चला कि रात करीब 3 बजे उनकी दुकान के बाहर एक ऑटो रुकता है।
जालंधर (सोनू): जालंधर में चोरों और लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि यहां के थाना नंबर 8 के क्षेत्र में पड़ते ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक इको स्पार्क ई-रिक्शा दुकान में बीती रात ऑटो रिक्शा में आए 4 चोर दुकान का शटर उखाड़ 12 ई-रिक्शा बैटरी चुरा कर ले गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान मालिक रोहित अरोड़ा ने बताया कि हर रोज की तरह वह रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह उन्हें पड़ोसी का फोन आया की दुकान का शटर टूटा हुआ है। इसके बाद जब उन्होंने आकर देखा तो दुकान का शटर साईड से टूटा हुआ था। उन्होंने दुकान के अंदर देखा तो दुकान में शटर के पास बैटरी पड़ी थी वह नहीं थी।
इसके साथ ही ऑफिस में भी सभी समान बिखरा हुआ था। जब सी.सी.टी.वी. चेक किए तो पता चला कि रात करीब 3 बजे उनकी दुकान के बाहर एक ऑटो रुकता है। इस ऑटो में आए 4 चोर दुकान के बाहर ऑटो रिक्शा रोक कर दुकान का शटर साइड से उखाड़ अंदर से 12 बैटरियां चुरा कर अपने ऑटो रिक्शा में रखकर ले जा रहें है।
रोहित अरोड़ा ने बताया की एक बैटरी की कीमत 10 हजार है। इसके साथ ही चोर ऑफिस में पड़ी 7 हजार की नगदी भी ले गए है। घटना की सी.सी.टी.वी. विडियो के साथ इसकी सूचना थाना नंबर 8 के ए.एस.आई. संजय कुमार को दे दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here