जालंधर (रत्ता): भारत में कोरोना के अंत के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके चलते पंजाब के जालंधर में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सिविल अस्पताल में सबसे पहला टीका रिटायर्ड सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कश्मीरी लाल को लगाया गया है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल में डीसी घनश्याम थोरी भी स्थिति का जायजा लेना पहुंचे।

गौरतलब है कि पिछले एक साल से चल रहे कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन आने से राहत की एक किरण दिखाई दे रही है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के टीके की खुराक मिलेगी।


अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-
लाखों के सिगरेट, जर्दे व गुटके के पैकेट उठा ले गए चोर, 9 महीने पहले भी हुई थी चोरी
NEXT STORY