पंजाब में बढ़ा कोरोना का कहर, फिर उठाए जा सकते है सख्त कदम

Edited By Vatika,Updated: 27 Jul, 2020 01:24 PM

corona in punab strict steps can then be taken

पंजाब में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। 2 दिन में महामारी से 25 लोगों की मौत हुई है

जालंधर(विशेष): पंजाब में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। 2 दिन में महामारी से 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1046 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 14 लोगों की मौत हुई थी जबकि रविवार को एक बार फिर 11 मौतों की पुष्टि हुई है। 

PunjabKesari

राज्य में कोरोना के टैस्ट की रफ़्तार जैसे -जैसे बढ़ रही है, उसी तरह बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पिछले दिनों इस महामारी के साथ हुई 25 मौतों के कारण राज्य में फिर से सख़्ती बढ़ाने वाले फ़ैसले लिए जा सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार पहले ही साफ़ कर चुकी है कि यदि कोरोना के हालात बिगड़ते हैं तो लॉकडाऊन में दी गई ढील फिर से सख़्त की जा सकती है। अकेले शनिवार को इस बीमारी के साथ राज्य में 14 लोगों की मौत हुई थी जबकि रविवार को एक बार फिर 11 मौतों की पुष्टि हुई है।  शनिवार को कोरोना के 492 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 554 नए मामले सामने आए। अब कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 13389 हो गई है। अब तक 309 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को लुधियाना में सबसे ज्यादा 127 मामले सामने आए। पटियाला में 84, जालंधर में 79 और अमृतसर में 42 नए मामलों की पुष्टि हुई। 

PunjabKesari

बढ़ी टैस्ट की रफ्तार: जुलाई में कोरोना टैस्ट की औसत रफ्तार भी बढ़ी है। अब तक कुल 531336 टैस्ट हो चुके हैं, 30 जून को संख्या 301830 थी। 26 दिन में 229506 टैस्ट हुए हैं। 31 मई तक  87852 लोगों के टैस्ट हुए थे जो 30 जून को बढ़ कर 213978 हो गए। जून में रोजाना औसत 7132 टैस्ट हुए, जो जुलाई में बढ़ कर 8827 हो गए। जुलाई में जून के मुकाबले रोजाना करीब 1700 ज्यादा टैस्ट हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!