कांग्रेस ने काटी मौजूदा विधायकों की टिकट, अब क्या फिर होगी पार्टी में बगावत

Edited By Kalash,Updated: 26 Jan, 2022 10:47 AM

congress cut the tickets of the existing mla

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार देर रात जो 23 उममीदवारों की दुसरी लिस्ट जारी

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार देर रात जो 23 उममीदवारों की दुसरी लिस्ट जारी की गई है। उसमें 4 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी गई है। जबकि 13 सीटों पर पिछली बार के मुकाबले उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। जिन मौजुदा विधायकों की टिकट काटी गई है। उनमें समराला से अमरीक ढिल्लों, शुतराना से निर्मल सिंह, फिरोजपुर देहाती से सतकार कौर, व जेतों से आम आदमी पार्टी छोडकर आए मास्टर बलदेव सिंह का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: सिर्फ एक हलके को छोड़ लुधियाना की सभी सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों की तस्वीर साफ

सिद्धु के करीबी सहित मौजूदा विधायकों व पुर्व विधायकों के रिश्तेदार लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस की लिस्ट से विरासत की सियासत की झलक देखने को मिल रही है। इसमें मुख्य रूप से नवजोत सिद्धु के करीबी सुमित सिंह का नाम शामिल है। उसे अमरगढ से टिकट दी गई है। इसके लिए सुनाम से दावेदार दामन बाजवा का पत्ता काटकर विधायक सुरजीत धीमान के बेटे जसविंदर सिंह को वहां भेजा गया है। इसके अलावा साहनेवाल से पुर्व मुखयमंत्री राजिंदर कौर भटठल के दामाद विक्रम बाजवा को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि सरदुलगढ से कई बार विधायक रहे अजीतइंदर मोफर की जगह इस बार उनका बेटा विक्रम मोफर चुनाव लडेगा।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवसः क्या कैदियों को मिल पाएगी सजा में कटौती

यह थे 13 सीटों पर पिछली बार उम्मीदवार
- नकोदर : जगबीर बराड (अब जालंधर कैंट से अकाली दल के उम्मीदवार)
- खरड : जगमोहन कंग, पुर्व मंत्री
- साहनेवाल: सतविंद्र बिटटी
- जगराओं : मलकीत दाखा, पुर्व मंत्री
- गुरूहरसहाए : राणा सोढी (अब फिरोजपुर से भाजपा उम्मीदवार)
- कोटकपुरा : हरनिरपाल कुकु
- सुनाम : दामन बाजवा
- अमरगढ : सुरजीत धीमान, , मौजूदा विधायक
- सरदुलगढ : अजीतइंद्र मोफर, पुर्व विधायक
- समराला : अमरीक ढिल्लों, मौजूदा विधायक
- फिरोजपुर देहाती : सतकार कौर, मौजूदा विधायक
- शुतराना : निर्मल सिंह, मौजूदा विधायक
- जैतों= मोहममद सदीक, अब एम.पी.

यह भी पढ़ें: Patiala में मनप्रीत बादल के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी, जानें क्यों

पटियाला व जलालाबाद सीट पर सस्पेंस बरकरार
कांग्रेस द्वारा उममीदवारों की दुसरी लिस्ट जारी करने के बावजुद पटियाला व जलालाबाद सीट पर सस्पेंस बरकरार है। क्योंकि पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उनके खिलाफ चुनाव लडने की लाल सिंह ने दावेदारी की है और पुर्व मेयर विष्णु शर्मा को भी कांग्रेस ने हाल ही में शामिल किया है। उधर, जलालाबाद में मौजुदा विधायक रमिंदर आवला को राणा सोढी के भाजपा में शामिल होने के बाद गुरूहरसहाय से टिकट देने की बात कही जा रही थी। लेकिन वहां से विजय कालडा के नाम की घोषणा कर दी गई है।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!