Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2021 12:51 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह सोमवार को पंजाब गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर से मुलाकात करने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे।
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह सोमवार को पंजाब गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर से मुलाकात करने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे। इस मुलाकात दौरान दोनों के बीच कैबिनेट को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट को भंग करने की घोषणा की जा सकती है।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने साफ किया था कि पंजाब में मंत्रिमंडल फेरबदल कांग्रेस हाईकमान की सहमति से होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात या मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई।