विदेशी रिश्तेदार बता सेवानिवृत्त कर्मचारी को बनाया निशाना, ऐसे की लाखों की ठगी

Edited By Kamini,Updated: 11 Jul, 2022 07:42 PM

cheating from retired employee by telling foreign relative

पंजाब रोडवेज के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से धोखाधड़ी करके 4 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने वाले आरोपी के खिलाफ .........

नवांशहर (त्रिपाठी) :  पंजाब रोडवेज के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से धोखाधड़ी करके 4 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।   एस.एस.पी. को दी शिकायत में अजीत सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव गड़ुपड़ ने बताया कि पंजाब रोडवेज में बतौर मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी का भतीजा मनिंदर सिंह इंग्लैंड में रहता है।  उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जो उनके रिश्तेदार की तरह लग रहा था, फोन करने वाले बताया कि वह मनिंदर सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह बोल रहा हैं और उसने यह कहा कि उनके एक रिश्तेदार कोलकाता गए थे जिन्हें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है उनके खाते में 4 लाख रुपए डालने को कहा। 

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे लगा कि आवाज उसके रिश्तेदार की है, जिसके बाद उसने अपने बैंक खाते से उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खाते में 4 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद में जब उन्होंने मनिंदर सिंह दोबारा फोन किया। इस पर मनिंदर ने बताया कि उसने पैसों के लिए कोई फोन नहीं किया है। एस.एस.पी. को की गई अपनी शिकायत में उन्होंने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और रिफंड की मांग की है।

शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी द्वारा करने पर पाया गया कि किसी कैलाश शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी परसरामपुर (यू.पी.) ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। डी.एस.पी. द्वारा दी गई परिणाम रिपोर्ट के आधार पर ऑड थाने की पुलिस ने कैलाश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

269/4

37.1

Australia are 269 for 4 with 12.5 overs left

RR 7.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!