Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Nov, 2021 09:31 PM

जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी पंजाब में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है और मुझे यह देखकर बेहद प्रसन्नता हुई है कि जी.एन.ए. की एविएशन विंग में एविएशन की शिक्षा प्राप्त करने आ रहे छात्रों हेतु बेहतरीन प्रबंध मौजूद हैं।
फगवाड़ा (जलोटा): जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी पंजाब में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है और मुझे यह देखकर बेहद प्रसन्नता हुई है कि जी.एन.ए. की एविएशन विंग में एविएशन की शिक्षा प्राप्त करने आ रहे छात्रों हेतु बेहतरीन प्रबंध मौजूद हैं। यह विचार आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जी.एन.ए. ग्रुप के डायरैक्टर, जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और प्रो. चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा और जी.एन.ए. ग्रुप के डायरेक्टर और जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी और देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रनवीर सिंह सिहरा के साथ विशेष मुलाकात के दौरान व्यक्त किए।
इस मौके पर रनवीर सिंह सिहरा और गुरदीप सिंह सिहरा ने मुख्यमंत्री चन्नी को जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने आ रहे छात्र वर्ग हेतु प्रदान की जा रही शिक्षा संबंधी विस्तार से जानकारी दी जिसे मुख्यमंत्री ने बेहद ध्यानपूर्वक सुना और इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि प्रदेश में छात्र वर्ग हेतु उच्च शिक्षा के बेहतरीन संसाधन उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार प्रांत में विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर शिक्षा के प्रसार को हर स्तर पर बेहतर से बेहतरीन करने के प्रति कृत संकल्प है और इस दिशा में ऐसा बहुत कुछ किया जा रहा है जिसके बेहद अच्छे परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा वह अनमोल रतन है जो हमेशा साथ रहती है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब के छात्र वर्ग का खास रुझान देखने को मिला है और आज छात्र वर्ग की यह ख्वाहिश है कि उनको विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटीस की तर्ज पर प्रांत में ही ऐसी शिक्षा प्रदान हो जिससे उनके कैरियर की स्वर्णमयी शुरुआत हो। उन्होंने कहा कि जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी इस दिशा में बहुत बड़ा योगदान दे रही है और वह ऐसी आशा रखते हैं कि भविष्य में भी यूनिवर्सिटी इसी तर्ज पर सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चन्नी को जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी और जी.एन.ए. ग्रुप की ओर से रनवीर सिंह सिहरा और गुरदीप सिंह सिहरा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फगवाड़ा के कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, पंजाब केसरी ग्रुप के ब्यूरो चीफ विक्रम जलोटा, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, जिलाधीश कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल, आई.जी जालंधर रेंज जी.एस. दिल्लों, एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख सहित कई गणमान्य थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here