Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Nov, 2022 05:55 PM

पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बंदूक कल्चर खत्म कर अमन-शांति तथा आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने तथा हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
समराला (गर्ग): पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बंदूक कल्चर खत्म कर अमन-शांति तथा आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने तथा हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। डी.जी.पी. पंजाब के आदेशों के बाद समराला पुलिस ने भी आज दो व्यक्तियों के खिलाफ फेसबुक पर हथियारों के साथ अपनी फोटो डालकर माहौल खराब करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. समराला वरयाम सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य जनतक स्थानों पर हथियारों को प्रदर्शित करने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है, जिसके तहत स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का दिखावा करने पर और माहौल खराब करने पर मामला दर्ज किया है।
स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि निकटवर्ती गांव मानपुर का एक युवक ईश्वर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह ने अपनी फेसबुक पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। इसी तरह एक और अन्य युवक जसप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह पर भी फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here