Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Feb, 2025 06:38 PM
![big fraud with immigration agent](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_46_465043464fraud-ll.jpg)
एक व्यक्ति ने खुद को जालंधर क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताया और आरोप लगाया कि
मोहाली : मोहाली में एक व्यक्ति ने खुद को डीएसपी बताकर एक इमिग्रेशन एजेंट से 15 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में खरड़ पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाम लाल शर्मा मोरिंडा निवासी जो मोहाली में डायनेमिक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक है, को उनके दोस्त जसवीर सिंह गिल उर्फ राजा ने 1 फरवरी को एक पेट शॉप पर बुलाया। शाम लाल अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ फॉर्च्यूनर कार में वहां पहुंचे। वहां राजा अपनी पत्नी के साथ पहले से मौजूद था।
तभी पांच लोग वहां आए, जिनमें से एक के पास पिस्टल थी और वह पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने शाम लाल को हथकड़ी लगाकर उनकी ही कार में बैठा लिया और एक होटल ले गए। वहां एक व्यक्ति ने खुद को जालंधर क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताया और आरोप लगाया कि शाम लाल अपनी इमिग्रेशन कंपनी के जरिए गैंगस्टरों को विदेश भेजते हैं।
फर्जी डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए 30 लाख रुपये देने होंगे। बातचीत के बाद यह रकम पहले 18 लाख और फिर 15 लाख पर तय हुई। शाम लाल ने अपने भाई लखी से संपर्क किया और 10 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए सोना बेचने की बात की। इसके बाद फर्जी डीएसपी, राजा और एक अन्य व्यक्ति राजा की गाड़ी में पीड़ित के घर गए और पैसे लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही शाम लाल ने पुलिस से शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज में शाम लाल को फर्जी डीएसपी के साथ फॉर्च्यूनर में जाते हुए देखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।