Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2025 09:50 AM
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पंजाब के जालंधर की टीम ने 3 राज्यों में बड़ी कार्रवाई है।
पंजाब डेस्कः एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पंजाब के जालंधर की टीम ने 3 राज्यों में बड़ी कार्रवाई है। ई.डी. द्वारा 17 से 20 जनवरी तक 3 राज्यों में 11 स्थानों पर छापेमारी की गई । इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 2 अल्ट्रा लग्जरी कारें और 3 लाख कैश बरामद किया गया है।
ई.डी. के अधिकारियों के अनुसार उक्त कार्रवाई व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज के खिलाफ की गई है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला, जींद व पंजाब के मोहाली और मुंबई में कुल 11 ठिकानों पर ई.डी. ने छापा मारा है। इस दौरान कई वाहन, पैसे, जिस दौरान एक लैंड क्रूजर , मर्सिडीज जी-वैगन, 3 लाख रुपए की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकार्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए गए है।
ऑवहीं कंपनियों में बिग बॉय टॉयज, मंडेशी फूडेस प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवस एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंग नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल है। बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी 2024 को व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं के विभिन्न परिसरों में तालाशी भी ली गई थी।