Edited By Urmila,Updated: 12 Jul, 2024 11:00 AM

लुधियाना बस स्टैंड परिसर में एक पिता अपने पुत्र के साथ जो कि केवल 5 से 6 वर्ष का था, दौराहे से लुधियाना आए थे।
लुधियाना: लुधियाना बस स्टैंड परिसर में एक पिता अपने पुत्र के साथ जो कि केवल 5 से 6 वर्ष का था, दौराहे से लुधियाना आए थे। बच्चे का कहना है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के घर आए थे उनको लुधियाना में कोई ज़रूरी काम था परंतु पिता की लापरवाही के कारण बच्चा अगवा होने से बचा। जब वह काम ख़त्म कर लुधियाना से घर वापस जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे तो पिता लापरवाही के साथ शराब पीने लगा। शराब की लत पिता को इस प्रकार थी कि उसे समय की नजाकत ना समझ आई और वह मात्रा से अधिक शराब पी गया जिसके चलते वह बेसुध होकर बस अड्डे पर गिर गया और बेहोश हो गया।
स्टेशन सुपरवाइज़र की टीम ने जब उस बच्चे को देखा तो वह पूछताछ करने लगे जिसके दौरान बच्चे ने अपने पिता का फोन लेकर उसका पासवर्ड अधिकारियों को बताते हुए कहा कि वह दोराहे से हैं और वह कृपया उसकी माता को फोन कर दें जिसके पश्चात स्टेशन सुपरवाइजर की टीम ने उनके घर पर संपर्क किया और उनको सारी सूचना दी।बच्चे की समझदारी उसके पिता की बेवकूफी से बढ़कर निकली। इस तरह के लोगों को घर से निकलने से पहले ये चीज का ध्यान रखना चाहिए कि आज कल बच्चे कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है दूसरी तरफ देखा जाए तो इतने छोटे बच्चे को साथ लेकर मत चाहिए अगर आप बुरी आदतों से ग्रस्त है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here