राजासांसी: खेती कानूनों को लेकर दिल्ली में किसानों द्वारा केंद्र के खिलाफ आर-पार की लड़ाई जारी है और इस लड़ाई में आए दिन किसानों के शहीद होने की खबरें सामने आ रही हैं।
बुधवार को विधानसभा हलका राजासांसी के गांव राएपुर खुर्द के एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त किसान भी धरने दौरान ठंड लगने से बीमार हो गया था, जिसे गांव वापिस भेजा गया। आज उसने अजनाला के अस्पताल में इलाज दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक किसान के परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए पहुंचे हलका राजासांसी से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता बलदेव सिंह ने कहा कि जहां इन किसानों की मौत की ज़िम्मेदार केंद्र सरकार है, वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार की तरफ से भी किसानों के हक में कोई बड़े फ़ैसले नहीं किए गए जिससे किसान आर्थिक पक्ष से मज़बूत हो सकें। वहीं उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक किसान के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवज़ा और परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाए।
पंजाब सरकार ने Night Curfew को लेकर दी बड़ी राहत
NEXT STORY