कैप्टन ने PM मोदी से मांगा 1 हजार करोड़ का विशेष पैकेज

Edited By Mohit,Updated: 21 Aug, 2019 09:43 PM

amarinder singh narendra modi

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक हजार करोड़.................

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया है कि केन्द्र प्रभावित गांवों के किसानों को राहत के तौर पर संबद्ध अधिकारियों को पीड़ति किसानों का बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से लिया गया कृषि लोन माफ करने के निर्देश दें। राज्य में 1988 में आई बाढ़ से भी यह भयावह है। राज्य में भारी बारिश तथा भाखड़ा बांध से छोड़े गए पानी के कारण सतलुज नदी में बाढ़ आई जिससे राज्य के सैकडों गांव तबाह हो गए तथा इतने ही खाली कराए गए। सारी लहलहाती फसल बर्बाद हो गई। कभी 1958 में भी बाढ़ आई थी जिसमें भी भारी तबाही देखने को मिली थी। अब तक 1700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। 

राज्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभावित इलाकों में प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना तथा एनडीआरएफ की ओर से आवश्यक सहायता मिल रही है, उसके बावजूद बाढ़ का पानी घटने का नाम नहीं ले रहा जिसका असर ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में देखा जा रहा है। बाढ़ का सबसे अधिक असर फिरोजपुर, रोपड़, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला जिले के सौ से अधिक गांवों में पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार के संबद्ध अधिकारियों को केन्द्र से विशेष राहत पैकेज के लिए मांगपत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

राज्य के 326 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं तथा सवा लाख एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रात दिन राहत और बचाव के काम में जुटे हैं। फिरोजपुर तथा जालंधर जिले सबसे प्रभावित हुए हैं। अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को जल संसाधन मंत्रालय के विशेष मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव से संपर्क बनाए रखने को कहा है। राज्य में राहत तथा बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा अब तक प्रभावित गांवों से 5023 लोगों को बचाया गया है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!