Edited By Vatika,Updated: 16 Jul, 2024 02:21 PM
झबाल से थोड़ी दूर मन्ना के पास अमृतसर रोड पर एक बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर टूटकर अलग हो गया
झबालः झबाल से थोड़ी दूर मन्ना के पास अमृतसर रोड पर एक बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर टूटकर अलग हो गया, जिस कारण गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में करीब 3 दर्जन लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में पंजवड़ स्थित बगीचे से नाखां तोड़ने के लिए आसपास के गांवों से मजदूर लाए जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी का टायर टूट जाने के कारण गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इससे करीब तीन दर्जन मजदूर महिला-पुरुष घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए बाबा बुड्ढा चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस समय घायल हुई महिला सरबजीत कौर ने बताया कि गांव खैरड़ी, मंडयाला और चब्बा से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष रोजाना पंजवड़ गांव में बगीचे से नाखां तोड़ने आते हैं। आज भी जब बोलेरो गाड़ी, जिसे मल्कियत सिंह नाम का ड्राइवर चला रहा था, जब गांव मन्न नजदीक पहुंचा तो गाड़ी का पिछला टायर अचानक टूट गया और गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।