Canada में इस पंजाबी महिला के साथ हुआ बड़ा हादसा, देखें तस्वीरें
Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2022 11:55 AM

2 बच्चों सहित 2012 में अपने पति के साथ कनाडा में पी.आर. पर गई थी।
मोगाः जिला मोगा के गांव रोली की सरबजीत कौर की कनाडा में सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। सरबजीत कौर पिछले दिनों अपनी कार में काम से घर लौट रही तो गलत साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने सरबजीत की कार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में सरबजीत की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सरबजीत कौर का मोगा नजदीक गांव रोली में विवाह हुआ था और वह अपने 2 बच्चों सहित 2012 में अपने पति के साथ कनाडा में पी.आर. पर गई थी। इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है।
