कनाडा में दबोचा गया 'मास्टरमाइंड', ड्रग सप्लाई चेन का ‘किंगपिन’ गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Dec, 2025 11:43 PM

the  mastermind  was apprehended in canada

अमरीका में बैठकर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में हैरोइन की बड़ी खेप सप्लाई कराने वाले बड़े ड्रग तस्कर जसमीत लक्की को एफ.बी.आई. ने कनाडा के शहर लैंगली से गिरफ्तार किया है।

लुधियाना (पंकज): अमरीका में बैठकर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में हैरोइन की बड़ी खेप सप्लाई कराने वाले बड़े ड्रग तस्कर जसमीत लक्की को एफ.बी.आई. ने कनाडा के शहर लैंगली से गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, होशियारपुर एरिया का रहने वाला जसमीत लक्की कुछ साल पहले अमरीका चला गया था और वहीं से पंजाब में बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी चला रहा था। लक्की लगातार स्थानीय सुरक्षा एजैंसियों के मददगारों को धमकियां देता रहा। धमकियों के कारण जब अमरीका की सुरक्षा एजैंसी एफ.बी.आई. ने उस पर नजर गहरी की तो वह अमरीका से भागकर कनाडा पहुंच गया। एफ.बी.आई. की सतर्कता और कनाडा पुलिस की मदद से उसे पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया गया।

पंजाब पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी खास राहत की खबर है। अमृतसर पुलिस की पूछताछ में कई गिरफ्तार ड्रग तस्करों ने खुलासा किया था कि पंजाब में हैरोइन की खेपों का असली सूत्रधार जसमीत लक्की ही था। लक्की के इशारे पर ही ड्रग की खेपों को राज्य के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले 3 सालों से जसमीत लक्की पंजाब में नार्को सप्लाई चेन का बड़ा खिलाड़ी रहा है। वर्ष 2023 और 2024 में अमृतसर पुलिस ने 6 किलो और 5 किलो हैरोइन के साथ गिरफ्तार ड्रग तस्करों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!