Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2023 11:41 AM

मृतक की पहचान रविंदर कुमार (19) पुत्र काला सिंह के रूप में हुई है।
शेरपुर: यहां देर रात एक मोटरसाइकिल के आगे बेसहारा पशु आने के कारण हुए हादसे में 1 नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंदर कुमार (19) पुत्र काला सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गत रात रविंदर कुमार वर्ष मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इसी बीच उसका मोटरसाइकिल बेसहारा पशु से टकरा गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई।नौजवान की मौत के कारण इलाके में शोक की लहर है। इलाके के समाजसेवी संगठनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।