11 थानों की पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पाकिस्तानी तस्करों से संबंध रखने वालों सहित ये 75 तस्कर नामजद

Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Feb, 2021 11:33 AM

75 smugglers including who belong to pakistani smugglers were nominated

11 थानों की पुलिस ने पाकिस्तानी तस्करों से संबंध रखने वालों सहित 75 नशा तस्करों को नामजद कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन आरोपियों..........

तरनतारन(रमन): 11 थानों की पुलिस ने पाकिस्तानी तस्करों से संबंध रखने वालों सहित 75 नशा तस्करों को नामजद कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन आरोपियों में से 14 को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

डी.आई.जी. हरदयाल सिंह मान ने बताया कि रोजाना की तरह गत दिवस भी संबंधित थानों की पुलिस टीमें तस्करों को काबू करने के लिए छापेमारी करने गई थीं, जिसके आधार पर थाना सदर पट्टी, खालड़ा, झब्बाल, कच्चा पक्का, खेमकरन, सराए अमानत खां, सिटी पट्टी, सिटी तरनतारन, भिखीविंड, गोइंदवाल साहिब की पुलिस टीमों ने 1 दिन में कुल 75 तस्करों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए, जिनसे 460 नशीली गोलियां, 604.5 ग्राम हैरोइन, 200 किलो लाहन, बिना नंबरी मोटरसाइकिल, 120 रुपए, मारुति जेन कार (नंबर पी.बी. 46 डी. 9400) की बरामदगी की गई है। 

यह भी पढ़ें: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब ये स्टेशन भी होंगे निजी हाथों में

डी.आई.जी. मान ने बताया कि नामजद किए गए कुछ आरोपी सरहदी गांवों से संबंध रखते हैं, जो अक्सर पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क कर नशीले पदार्थों की खेप और हथियार भेजने की मांग करते हैं। फिलहाल इनमें से कुछ आरोपी गिरफ्तार हैं। वहीं संबंधित थानों की पुलिस को बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: मैदानों में बारिश तो हिमाचल में आया ‘बर्फीला तूफान’

नामजद किए गए नशा तस्कर 
गुरसेवक सिंह, सुखविंदर सिंह, प्रगट सिंह, कार्ज सिंह, प्रताप सिंह, डी.सी. का लड़का क्वार्टरों वाला, सुखविंदर सिंह, गुरभिंदर सिंह, हरचंद सिंह निवासी सभरां, बलजिंदर सिंह निवासी वां तारा सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ काला निवासी अबादी भगवानपुरा सुग्गा, जगदीप सिंह निवासी मरगिंदपुरा, जिंदर सिंह निवासी खेमकरन, छत्रपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रेम सिंह निवासी रामूवाल, सर्वन सिंह, कार्ज सिंह, बलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, धरमिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, चमकौर सिंह, रणजोध सिंह निवासी मेहंदीपुर, दलजिंदर सिंह, सतिंदरपाल सिंह निवासी रत्तोके, सुखपाल सिंह, शमशेर सिंह निवासी खेमकरन, सतनाम सिंह निवासी चक्कवालिया, मघर सिंह निवासी रत्तोके, गुरलाल सिंह निवासी दूहल कोहना, सुखबीर सिंह, इकबाल सिंह उर्फ शेरा, सुखविंदर सिंह उर्फ टीटू, निरवैल सिंह, मनजोध सिंह उर्फ जोधा, जोबनजीत सिंह निवासी हवेलियां, अवतार सिंह निवासी भगवानपुरा, मनप्रीत सिंह निवासी सुर सिंह, सरबजीत सिंह उर्फ साबा निवासी दिलावरपुर, कुलवंत सिंह निवासी जामाराए, महिंदर सिंह उर्फ बाबा निवासी गोइंदवाल साहिब, लखविंदर सिंह उर्फ लक्की निवासी खडूर साहिब, बलदेव सिंह निवासी फत्याबाद, मिर्जा सिंह निवासी धूंदा, साहिब सिंह निवासी खक्ख, कुलवंत सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी फत्याबाद, गुरमीत सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब, अमृतपाल सिंह निवासी वेईपुई, निर्मल सिंह, जगरूप सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब, दिलबाग सिंह निवासी मयाणी, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, निरवैल सिंह, रवि उर्फ मप्पी, गुरप्रीत सिंह, मनजिंदर सिंह, लवजीत सिंह, शीतल सिंह निवासी खडूर साहिब, सलविंदर सिंह, लक्खी निवासी जोहल ढाए वाला, शेरा निवासी खवासपुर, जयपाल सिंह निवासी फत्याबाद, बूटा सिंह, अशोका, चमकू, मेवा, हीरा, लाडी, सुरजीत सिंह, रंजीव कुमार, भीमा, जगतार निवासी पट्टी और गुरलाल सिंह निवासी बालेचक्क। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!