Edited By Kalash,Updated: 23 Apr, 2025 06:39 PM

र्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 12.60 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने 3 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी): वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 12.60 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने 3 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में गुरदेव सिंह पुत्र सोहना सिंह निवासी गांव जाफरपुर तहसील नवांशहर ने बताया कि उसके लड़के ने सोशल मीडिया पर मोहाली की एक ट्रैवल एजेंसी का विज्ञापन विदेश भेजने संबंधी देखा था। इसके बाद उक्त ट्रैवल एजेंसी रुद्राक्ष ग्रुप के मालिक राकेश रिक्खी के दफ्तर में रखे कर्मचारी हिम्मत तथा पायल के साथ उसके लड़के को कनाडा भेजने की बातचीत हुई जिन्होंने 2 वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का सौदा 12.60 लाख रुपए में तय किया तथा वायदा किया यदि उनके लड़के को विदेश नही भेज पाए तो 3 महीनों के भीतर पूरी राशि वापिस कर दी जाएगी।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उक्त सौदे के तहत उन्होंने उक्त ट्रैवल एजेंसी द्वारा दिए बैंक के खाते में पूरी राशि डाल दी परन्तु उक्त एजेंट ने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापिस किए। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की मांग की है।
उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट में बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंसी के मालिक राकेश रिखी पर पंजाब तथा हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के 13 मामले दर्ज है तथा 2 मामलों में वह जेल में बंद है। इसके चलते वह जांच में भी शामिल नहीं हुआ। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने राकेश रिखी, हिममत तथा पायल के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here