Edited By Vatika,Updated: 19 Sep, 2024 11:41 AM
जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ टिप्पणी करके अपनों के निशाने पर आ गई है।
पंजाब डेस्कः भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने अपनी ही पार्टी की सांसदऔर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कड़ी आलोचना करते हुए खुद ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। दरअसल, सांसद सोम प्रकाश ने एक्स हैंडल पर जरनैल सिंह भिंडरावाले को संत लिखा है, जिस पर लोग भड़क गए है।
सांसद सोम प्रकाश ने एक्स हैंडल पर लिखा, "कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं, उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए, किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए."
ये दिया था कंगना ने बयान
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी फिल्म इमरजेंसी पर चर्चा करते हुए कहा, "पंजाब के 99 फीसदी लोग ये नहीं मानते हैं कि जरनैल सिंह भिंडरवाले संत थे। वह आतंकवादी थे और अगर ऐसा है तो मेरी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने दी जानी चाहिए."
कंगना रनौत को जारी हुआ Notice
कंगना रनौत को अब चंडीगढ़ अदालत से नोटिस जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को नोटिस को नई फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ दायर की याचिका पर अदालत में सुनवाई के दौरान जारी किया गया है। जारी हुए आदेशों के तहत कंगना को 5 दिसंबर को अदालत में पेश होने होगा।