सावधान! सरकारी ठेकों पर बिक रही है एक्सपायरी डेट की बीयर, पबों में भी भारी मात्रा में स्टोर

Edited By Vaneet,Updated: 06 Jul, 2020 10:55 AM

many contracts and bars in the city are selling expire date beer

आबकारी विभाग के नाक तले शहर के अनेकों शराब के ठेकों पर पिछले कई दिनों से एक्सपायरी बीयर की बोत...

जालंधर(बुलंद): आबकारी विभाग के नाक तले शहर के अनेकों शराब के ठेकों पर पिछले कई दिनों से एक्सपायरी बीयर की बोतल लोगों को बेचीं जा रही हैं, जिससे लोगों में रोष के साथ-साथ अपनी सेहत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। 

गत दिनों एक बार द्वारा एक पुलिस कर्मचारी को एक्सपायर बीयर बेची गई थी, जिसकी शिकायत जब आबकारी विभाग से की गई तो उक्त बार चलाने वाले होटल का चालान किया गया। लेकिन इसके बाद भी शहर व शहर के बाहरी इलाकों में खोले ठेकों पर एक्सापयरी बीयर बेची जा रही है। जानकार सूत्रों ने बताया कि शहर के भार्गव कैंप, बस्तीयात एरिया व बी.एम.सी. चौक के पास के कुछ पबों में एक्सापयर बीयर को भारी मात्रा में स्टोर किया हुआ है। 

इन बीयर की बोतलों पर से या तो मैन्युफैक्चरिंग डेट मिटा दी जाती है या फिर उसे ऐसे ही परोस दिया जाता है। अगर किसी ग्राहक ने तारीख चैक कर ली तो उसे बोतल बदल कर दे दी जाती है। ऐसे में आबकारी विभाग पर स्वाल उठने लगे हैं कि वैसे तो शराब के ठेकों की चैकिंग के लिए टीमें एक्टिव रहती हैं पर क्या इन एक्सपायर बीयर के मामले में जानबूझ कर विभाग आखें मूंद कर बैठा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!