कोरोना के नए स्ट्रेन के 48 मामले आए सामने, केंद्र ने हरियाणा समेत 8 राज्यों को किया अलर्ट

Edited By Isha,Updated: 26 Jun, 2021 01:42 PM

48 cases of new strains of corona came to light

केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा और पंजाब को एक चिठ्ठी आई है जिसमें दोनों राज्यों से फौरन एक्शन में आने को कहा गया है| बता दें कि, यह चिठ्ठी सिर्फ हरियाणा और पंजाब को ही नहीं भेजी गई है बल्कि इन दोनों राज्यों को मिला के

चंडीगढ़(धरणी): केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा और पंजाब को एक चिठ्ठी आई है जिसमें दोनों राज्यों से फौरन एक्शन में आने को कहा गया है| बता दें कि, यह चिठ्ठी सिर्फ हरियाणा और पंजाब को ही नहीं भेजी गई है बल्कि इन दोनों राज्यों को मिला के कुल 8 राज्यों को भेजी गई है| दरअसल, भारत में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के 50 के करीब मामले मिलने से हड़कंप मच गया है| यही कारण है कि केंद्र सरकार इसे लेकर एकदम अलर्ट की स्थिति में है और राज्यों को भी सतर्क रहने को कहा जा रहा है|

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भेजी चिठ्ठी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू और कश्मीर और हरियाणा के मुख्य सचिवों को डेल्टा प्लस वेरिएंट के प्रसार को लेकर एक्शन में आने को कहा है| केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन दिनों कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं| इसलिए डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अपनी तैयारी पूरी रखी जाए| इसके फैलाव को रोकने के लिए तमान प्रभावी उपायों को अपनाया जाए| केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन 8 राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखी चिठ्ठी में डेल्टा प्लस वेरिएंट को चिंतित करने वाला बताया है और कहा है कि यह अधिक संक्रामक है|

PunjabKesari
कंटेनमेंट और ट्रेसिंग जैसे उपायों को अपनाने को कहा 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस पाए गए हैं वहां तुरंत ही कंटेनमेंट उपायों को अपनाया जाए। इन इलाकों में भीड़ लगने से रोका जाए, टेस्टिंग को बढ़ाया जाए, ट्रेसिंग की जाए और टीकाकरण को तेज किया जाए। संक्रमित लोगों के अधिक से अधिक सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग कराने को भी कहा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!