मोटापे से आप भी हैं परेशान? इस Couple की कहानी चौंका देगी,जानें कैसे किया 165kg से 69kg

Edited By Vatika,Updated: 02 Dec, 2025 04:01 PM

weight loss couple 150 kg

आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या मोटापा बन चुका है।

पंजाब डेस्कः आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या मोटापा बन चुका है। गलत खान-पान, व्यस्त दिनचर्या और लाइफस्टाइल की वजह से वजन तेजी से बढ़ रहा है, और इसके साथ बढ़ रही हैं कई तरह की बीमारियां। कुछ ऐसा ही हुआ ईस्ट मिडलैंड्स में रहने वाले एक विदेशी कपल के साथ , जहां पति का वजन 165 किलो और पत्नी का वजन 145 किलो तक पहुंच चुका था। दोनों ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक-दूसरे का साथ दिया। इसी सहयोग की वजह से यह कपल न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट हुआ, बल्कि मोटापे से परेशान लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गया।

 

इस कपल ने इतनी मेहनत की कि उन्होंने अपना वजन इतना ज्यादा कम कर लिया कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया। अब यह जोड़ा सिर्फ तरल पदार्थों का सेवन करता है और बाहर के खाने से पूरी तरह दूरी बना चुका है। वे अब चिकन ग्रेवी के एक बर्तन से सिर्फ उसका सूप यानी पानी वाला हिस्सा पीते हैं। बताया जाता है कि 26 साल की एली जेफ़रीज़ का वजन 20 साल की उम्र में बढ़ना शुरू हुआ था। अनियमित खान-पान और गलत आदतों की वजह से उसका वजन बढ़कर 146 किलो तक पहुँच गया, जिससे उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। साल 2022 में लगातार बढ़ते वजन से परेशान होकर एली को एहसास हुआ कि उसका मोटापा काफी बढ़ चुका है और उसे अब तुरंत बदलाव की ज़रूरत है। इसी फैसले में उसके पति राइस ने भी उसका साथ दिया।

 

दोनों को पता था कि उनकी बढ़ती मोटापे की वजह गलत खान-पान है। इसके बाद दोनों ने मिलकर वजन कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया और तुर्की जाकर गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी करवाई, जिसमें पेट का बड़ा हिस्सा हटा दिया जाता है। इस सर्जरी के बाद एली का वजन घटकर 69 किलो रह गया, जबकि उसके पति का वजन घटकर 92 किलो हो गया। अब यह कपल अपना वजन बनाए रखने के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार का सेवन करता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!