Edited By Vatika,Updated: 15 Oct, 2024 02:20 PM
पांच सिंह साहिबान द्वारा शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ को
अमृतसर: पांच सिंह साहिबान द्वारा शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ को विरसा सिंह वल्टोहा को 24 घंटे के भीतर पार्टी से बाहर निकालने का आदेश दिया है। साथ ही कहा गया है कि वल्टोहा को 10 साल तक दोबारा पार्टी में शामिल न किया जाए। सिंह साहिबान ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वल्टोहा आज सुबह श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए थे, इस दौरान उन्होंने माफी भी मांगी। लेकिन वल्टोहा की गलतियों के कारण ये फैसला लिया गया है।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने तख्त साहिब के जत्थेदार साहिबों और सिंह साहिबों के बारे में मीडिया में जो बोला, उस बारे वल्टोहा को सप्ष्टीकरण के लिए बुलाया गया था। बता दें कि वल्टोहा ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पर आरएसएस और बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। स्पष्टीकरण देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा था कि हर व्यक्ति को बोलते समय शब्दों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तख्त साहिब और जत्थेदार आदरणीय हैं। वल्टोहा ने कहा कि उन्होंने पांच सिंह साहिब को लिखित स्पष्टीकरण दिया है और जत्थेदारों के सवालों का जवाब भी दिया है।