Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2025 08:37 PM

बुधवार को श्री आनंदपुर साहिब के नज़दीकी गाँव निक्कूवाल, जो कि कीरतपुर साहिब रोड पर स्थित है, पर बड़ा हादसा हो गया।
श्री आनंदपुर साहिब (चोवेश लटावा): बुधवार को श्री आनंदपुर साहिब के नज़दीकी गाँव निक्कूवाल, जो कि कीरतपुर साहिब रोड पर स्थित है, पर बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे बजरी से लदा ट्रक (नंबर PB 11 DH 9542) अनियंत्रित होकर गाँव के बाहर निकल गया और बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित की बेकरी की दुकान पर पलट गया। हादसे में दुकान को भारी नुक़सान हुआ। हादसे के समय जोरदार धमाका हुआ और दुकान के साथ लगे बिजली के ट्रांसफार्मर व पास का खोखा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट-सर्किट नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के कारण कुछ समय तक सड़क पर आवाजाही प्रभावित रही। बाद में गाँव वालों की मदद से सड़क को साफ कर यातायात बहाल किया गया। स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर नाराज़गी जताई और प्रशासन से चालक की गिरफ्तारी और ऐसे बेकाबू वाहनों पर रोक लगाने की माँग की है। वहीं दूसरी तरफ दुकानदार का कहना है कि “उनकी दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए और ऐसे चालकों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।”