Trident के बुधनी यूनिट में पिछले 30 घंटों से लगी है आग, इतने करोड़ का हो चुका है नुकसान (देखें तस्वीरें)

Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Apr, 2021 10:19 AM

trident group s budhni unit caught fire for 30 hours

देश के मुख्य औद्योगिक घराने ट्राइडेंट ग्रुप के बुधनी यूनिट, जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है, में कल सुबह से लगी आग अभी तक बुझी नहीं है।

बरनाला/बुधनी(विवेक सिंधवानी): देश के मुख्य औद्योगिक घराने ट्राइडेंट ग्रुप के बुधनी यूनिट, जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है, में कल सुबह से लगी आग अभी तक बुझी नहीं है। इस आग के साथ करीब 100 करोड़ का नुकसान हो गया है, जबकि सही संख्या आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगी। ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि बुधनी यूनिट के कॉर्टन गोदाम में कल सुबह आग लग गई थी जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका। 

PunjabKesari

गैरतलब है कि ट्राइडेंट ग्रुप का देश में टेक्सटाइल ग्रुप में बहुत बड़ा नाम है और इसके द्वारा करीब 20 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलता है। जैसे ही ट्राइडेंट के बुधनी यूनिट में आग लगने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों के हमदर्दी भरे संदेश आने शुरू हो गए।

PunjabKesari

इस पर ग्रुप के एम.डी. श्री राजिन्दर गुप्ता ने सोशल मीडिया द्वारा ही लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि आप सबकी प्रार्थनाएं और ईश्वर द्वारा उन्हें तोहफे में मिली इच्छा शक्ति उनके साथ है। ईश्वर दयालू था और दयालू होगा। यह समय उनकी परीक्षा का है। ट्राइडेंट एक शानदार टीम है और मानसून से पहले-पहले वह फिर से अपने उद्योग को पटड़ी पर ले आएंगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!