Edited By Vatika,Updated: 01 Jun, 2020 04:54 PM

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पंजाब सरकार ने अमृतसर के सिविल सर्जन पद पर तैनात डॉक्टर जुगल किशोर का तबादला फतेहगढ़ साहिब में कर दिया है
अमृतसर(दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पंजाब सरकार ने अमृतसर के सिविल सर्जन पद पर तैनात डॉक्टर जुगल किशोर का तबादला फतेहगढ़ साहिब में कर दिया है तथा फतेहगढ़ साहिब के सिविल सर्जन डॉक्टर एन.के. अग्रवाल को अमृतसर में नियुक्त किया है। विभाग के मुख्य सचिव द्वारा आज देर शाम इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी अनुसार डॉक्टर जुगल किशोर अमृतसर जिले का कार्यभार सही ढंग से नहीं चला पा रहे थे । आए दिनों वह कोरोना संबंधी कार्यों को लेकर चर्चा में रहते थे । कोरोना संबंधित जब मीडिया द्वारा उन्हें कोई भी जानकारी पूछी जाती तो वह स्पष्ट कह देते थे कि वह जानकारी उनसे नहीं बल्कि उनके अधिकारियों से लें सिविल सर्जन कार्यालय में स्टाफ जहां देर शाम तक कोरोना महामारी के लिए काम करता दिखाई देता था । वही बड़े साहिब 5 बजते ही अपने घर चले जाते थे । ऑल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा के राष्ट्रीय चेयरमैन महानता रमेश आनंद सरस्वती ने भी सरकार को डॉक्टर जुगल किशोर की कार्यकारी शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए उन्हें बदलने के लिए पत्र लिखा था।