Edited By Kamini,Updated: 12 Dec, 2024 07:05 PM
नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवार ऐलान किए जा रहे हैं। वहीं टिकट न मिलने पर नेताओं में रोष भी पाया जा रहा है।
पंजाब डेस्क : नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवार ऐलान किए जा रहे हैं। वहीं टिकट न मिलने पर नेताओं में रोष भी पाया जा रहा है। इसी चलते अमृतसर भाजपा में घमासान मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर में बीजेपी के जिला प्रधान पर पैसे देकर टिकट देने के आरोप लगए हैं।
पंजाब के चुनावों में इस बार लगभग हर पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लग रहा है। बीजेपी के जिला प्रधान पर टिकट देने के बाद पैसे मांगने का आरोप लगा है। इस संबंधी एक उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर आप बीती सुनाई तो वहीं दूसरे ने टिकट भी वापस कर दी। पूरे मामले की व्हट्सएप चैटिंग तेजी से वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू उम्मीदवारों से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया ग्रुप में वार्ड नंबर 33 से हरजिंदर सिंह राजा की ओर से सीट वापस देने की बात हो रही है। वहीं वार्ड नंबर 34 मकबूलपूरा के विजय सिंह हीरा ने कहा कि वह पिछले 11 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। कई शहरों में सांसद के चुनावों में जाते रहे हैं और पिछले 2 सालों से चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। विजय सिंह ने कहा कि वह चंडीगढ़ में काम करते थे, लेकिन चुनावों के लिए पिछले 2 सालों से अमृतसर में काम कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू ने दूसरी पार्टी से आने वालों को सीट दे दी गई है। 2 लाख रुपए लेकर और पार्टी के उच्च कैडर से कहकर दूसरे व्यक्ति को टिकट दिलवा दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here