Edited By Tania pathak,Updated: 15 Feb, 2021 11:36 AM

नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने उन छात्रों को राहत दी है जिनकी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जे.ई.ई. मेंस...
लुधियाना (विक्की) : नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) ने उन छात्रों को राहत दी है जिनकी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जे.ई.ई. मेंस 2021 मई सत्र की तारीखों से क्लैश कर रहीं हैं। एन.टी.ए. ने अपनी ऑफिशियल वैबसाइट पर एक नोटिस जारी कर छात्रों को जे.ई.ई. मेंस 2021 मई के लिए अप्लाई करते समय अपनी परीक्षा की तारीख खुद चुनने का विकल्प देने की घोषणा की है।
सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद कई छात्रों ने यह शिकायत की थी कि उनकी मई जे.ई.ई. मेंस परीक्षा और बोर्ड परीक्षा की डेट क्लैश कर रही है। छात्रों को सबसे बड़ी परेशानी बॉयोलॉजी का पेपर देने में हो रही थी। मई में आयोजित होने वाली जेईई मेन 24, 25, 26, 27 व 28 मई को होगी। वहीं, सी.बी.एस.ई. 12वीं बोर्ड के बायोलॉजी का पेपर भी 24 मई को है। ऐसे में मैथ व बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र जे.ई.ई. मेन की परीक्षा में बैठने को लेकर परेशान थे।
जे.ई.ई. मेन मई परीक्षा के लिए अप्लाई फॉर्म 3 मई से कर सकेंगे, जिसके लिए आखिरी तारीख 12 मई, 2021 है। उम्मीदवारों को इस समय सीमा के भीतर एन.टी.ए. को अपने कक्षा 12वीं रोल नंबर और बोर्ड के नाम के बारे में सूचित करना होगा।
इस बीच एन.टी.ए. ने फरवरी सत्र के लिए जे.ई.ई. मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी किए हैं। परीक्षा 23, 24, 25 और 26 फरवरी 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एन.टी.ए. साल भर में 4 चरणों में जे.ई.ई. मेन परीक्षा 2021 का आयोजन करेगी। पहला चरण 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है। इसके बाद एग्जाम का सैकेंड राऊंड 15-18 मार्च, 2021 तक चलेगा। तीसरा राऊंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।