Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 08:50 PM

देश के हाईवे सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा सुधार होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि देश का मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम अगले एक साल के भीतर पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।
पंजाब डैस्क : देश के हाईवे सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा सुधार होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि देश का मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम अगले एक साल के भीतर पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर सरकार एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने जा रही है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा और भी आसान व निर्बाध हो जाएगी।
गडकरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि "यह टोल सिस्टम खत्म हो जाएगा। टोल के नाम पर आपको कोई नहीं रोकेगा।"
उन्होंने इसे देश के परिवहन ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव बताते हुए कहा कि आने वाले समय में कोई भी वाहन टोल प्लाज़ा पर खड़ा नहीं होगा। सभी वाहनों से टोल की वसूली तकनीक के माध्यम से स्वतः होगी, जिससे ट्रैफिक जाम, ईंधन की बर्बादी और समय की खपत में भारी कमी आएगी। गडकरी ने बताया कि इस नए सिस्टम को देश के 10 अलग-अलग स्थानों पर टेस्ट किया जा चुका है और सभी ट्रायल सफल रहे हैं। अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।
FASTag सिस्टम को मिलेगा और बेहतर रूप
वर्तमान में FASTag की बदौलत देश के अधिकांश टोल पर नकद रहित भुगतान होता है, लेकिन इसके बावजूद भी वाहन टोल प्लाज़ा पर रुकते हैं और लंबी कतारें लग जाती है। इन समस्याओं को देखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) प्रणाली विकसित की है, जो इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल, तेज और हाईटेक प्लेटफ़ॉर्म है। आने वाले नए सिस्टम में FASTag को और शक्तिशाली व स्मार्ट बनाया जाएगा।