Edited By Vatika,Updated: 09 Feb, 2023 08:36 AM

ड्रोन लगभग 20 सैकंड तक भारतीय सीमा में रहा।
गुरदासपुर (विनोद): भारत-पाक सरहद पर देर रात पाकिस्तानी ड्रोन ने दस्तक दी, जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर वापस भगाया।
सीमा सुरक्षा बल के गुरदासपुर सैक्टर के डी आई जी प्रभाकर जोशी ने बताया कि रात लगभग 9.40 पर भारतीय बी.ओ.पी. आदिया के पास ड्रोन की आवाज जब जवानों ने सुनी तो उन्होंने सतर्कता बरतते हुए ड्रोन पर 28 राउंड फायरिंग की और एक तेज़ रोशनी का गोला फेंका। जिस पर ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। ड्रोन लगभग 20 सैकंड तक भारतीय सीमा में रहा।