Edited By Kamini,Updated: 24 Feb, 2023 05:07 PM

अमृतपाल सिंह को लेकर सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस की है।
पंजाब डेस्क: अमृतपाल सिंह को लेकर सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कल जो अजनाला में हुआ वह काफी निंदनीय हैं। पालकी साहिब का सतिकार जरुरी है। गुरु ग्रंथ साहिब को आड़ बनाकर अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों द्वारा थाने पर कब्जा किया है। ऐसे करके गुरु साहिब की बेअदबी हुई है। इस घटना से कई सिख संगतों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब का असली वारिस 'अकाली दल' है।
सुखबीर बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आंज पंजाब के हालात बदतर हैं और दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वह सभी व्यापारियों, सभी धर्मों से अपील की है कि सभी मिलकर रहें। सुखबीर बादल ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार व पंजाब सरकार की लड़ाई की वजह से पंजाब का माहौल खराब हुआ है।
अमृतपाल के समर्थक तूफान की रिहाई को लेकर उन्होंने कहा कि पहले केस दर्ज करवाया फिर कहा कि यह झूठा केस दर्ज है। जिन अफसरों ने झूठा केस दर्ज करवाया क्या उन्हें सजा मिलेगी। शिरोमणि अकाली दल हमेशा लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने धरना प्रदर्शन अधिकारी है लेकिन इसे ढंग से करें, यहा नहीं गुरु ग्रंथ साहिब को आड़ बनाकर थानों का घेराव किया जाए। थानों में कई नशीले पदार्थ, व शराब आदि होते हैं।
सी.एम. मान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के जो हालात हैं उसमें मुख्यमंत्री फेल हो गया। धरने लग रहे हैं ट्रेंने रोकी जा रही हैं, थानों का घेराव हो रहा हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब को तबाह कर देगी। अकाली दल ने मोर्चे लगाए लेकिन बाकी पार्टियां आपसी भाईचारे को आपस में लड़ा रही है। आपसी भाईचारा टूटने नहीं दिया जाएगा फिर चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। इस प्रेस कॉन्फ्रैंस दौरान सुखबीर बादल ने कोटकपूरा मामले में नाम शामिल होने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here