Edited By Vatika,Updated: 10 Dec, 2025 11:44 AM

दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही महीनों बाद इंग्लैंड गई पत्नी द्वारा पति से
लुधियाना (अनिल): लुधियाना से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ ही महीनों बाद इंग्लैंड गई पत्नी द्वारा पति से बातचीत बंद करने से आहत होकर युवक ने सतलुज दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना मेहरबान के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि गांव रतनगढ़ निवासी सावित्री देवी पत्नी सतपाल ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया कि उसके बेटे सुनील कुमार ने 15 सितंबर को किरणदीप कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद किरणदीप कौर को इंग्लैंड भेजा गया। आरोप है कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद किरणदीप कौर ने सुनील कुमार से बात करनी बंद कर दी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। इसी तनाव के चलते सुनील कुमार ने गांव घड़ी तोगड़ के पास सतलुज दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी किरणदीप कौर, उसके पिता शिव चंद, माता सरबजीत कौर और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।