यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी ने बयां किया भयानक मंजर, मां-बाप की बढ़ी चिंता

Edited By Urmila,Updated: 27 Feb, 2022 04:19 PM

student trapped in ukraine narrated a terrible scene parents  concern increased

रूस की तरफ से किए हमलों दरमियान यूक्रेन फंसे हजारों भारतियों में टांडा का भी एक विद्यार्थी है। गांव ढडियाला के साथ संबंधित डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे हरमन सिंह पुत्र दलजीत सिंह ...

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): रूस की तरफ से किए हमलों दरमियान यूक्रेन फंसे हजारों भारतियों में टांडा का भी एक विद्यार्थी है। गांव ढडियाला के साथ संबंधित डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे हरमन सिंह पुत्र दलजीत सिंह ने बताया कि उसने अपने साथियों समेत जंग केंद्र खारकीव के भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण ली है। मोबाइल के द्वारा परिवार के साथ संपर्क में रहते हरमन ने वहां का मंजर बयान करते बताया कि वहां दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हरमन की माता वरिन्दर कौर, चाचा दलवीर सिंह, बहन पल्लवी, सरपंच और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भारत सरकार से हरमन समेत सभी भारतियों की सुरक्षित वापसी की मांग करते कहा कि हरमन पिछले समय से यूक्रेन के परमोहा मेट्रो, ओलेकसेवसका खारकीव में रह रहा है।

यह भी पढ़ेंः देश भर में इस तारीख को होगी जे.ई.ई. एडवांस परीक्षा, देखें परीक्षा शेड्यूल

PunjabKesari

वह तीन सालों से डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा है और इस संकट दौरान उसने 28 फरवरी को भारत आने के लिए टिकट बुक की थी परन्तु जंग शुरू होने के कारण वह वहीं फंस गया। उसने बताया कि हरमन ने उनको बताया कि उसने अपने पंजाबी और अन्यों राज्यों के विद्यार्थी के साथ भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण में है और सिर्फ खाना खाने के लिए बाहर जाते थे परन्तु अब लगातार बमबारी और गोलाबारी कारण वह बाहर निकलने के योग्य नहीं हैं और भोजन की कमी से अन्य स्थिति बिगड़ती जा रही है। हरमन के पिता जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स में इंजीनियर हैं और मणिपुर में तैनात हैं। हरमन बारे चिंतित परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि उसकी जल्द से जल्द घर वापसी का प्रबंध किया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!