Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Sep, 2023 08:20 PM

स्टेट बैंक आफ इंडिया के अंदर उच्च अधिकारियों के व्यवहार के कारण इस्तीफा दिए जाने का एक मामला सामने आया है, जिससे संबंधित एक पत्र वायरल हो रहा है।
पंजाब डेस्क : स्टेट बैंक आफ इंडिया के अंदर उच्च अधिकारियों के व्यवहार के कारण इस्तीफा दिए जाने का एक मामला सामने आया है, जिससे संबंधित एक पत्र वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर डाले गए इस पत्र में इस्तीफा देने वाले ने अपना नाम जाहिर नहीं किया है। लेकिन जालंधर की एक एस.बी.आई. बैंक शाखा से उपप्रबंधक के तौर पर तैनात अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए अपने उक्त पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने 4 महीने का नोटिस दिया है। उन्होंने नोटिस में उच्च अधिकारियों के बुरे व्यवहार तथा एच.आर. की ट्रांसफर पालिसी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की इस नौकरी के कारण उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वह अवसाद व एंग्जायटी से पीड़ित हैं तथा अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने अपने त्याग पत्र में कहा है कि वह हाल ही में मलोट ब्रांच से जालंधर ट्रांसफर हुए हैं, जिसके चलते उनका परिवार व बच्चों की एजुकेशन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने अपने उक्त पद से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने इस्तीफे में यह भी लिखा है कि देर समय तक काम करना तथा उच्च अधिकारियों की तरफ से धमकी भरे फोन आने के कारण वह खुद को ठीक नहीं महसूस कर रहे। उन्होंने यह भी लिखा है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता। जी.एम. स्तर के एक अधिकारी का नाम लिखते हुए उन्होंने कहा है कि हाल ही में हुई बैठकों के दौरान उक्त जी.एम. का बात करने का तौर-तरीका ठीक नहीं था, और इस माहौल में काम करना आसान नहीं है। पंजाब केसरी इस पत्र के सही होने की पुष्टि नहीं करता, अगर कोई इस संबंध में अपना पक्ष रखना चाहता है तो वह हमें संपर्क कर सकता है।