आखिर कब खुलेगा शंभू बॉर्डर ? सुनवाई दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Edited By Kamini,Updated: 02 Aug, 2024 02:02 PM

shambhu border  supreme court gave this decision during the hearing

शंभू बॉर्डर को लेकर अहम खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

पंजाब डेस्क  : शंभू बॉर्डर को लेकर अहम खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खोलने के संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सरकार की याचिका पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने फैसला दिया है कि शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। बॉर्डर पर यथास्थिति बनी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दोनों राज्य (पंजाब और हरियाणा) सरकार हमारे सुझाव पर विचार करें और हमें बताएं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों राज्यों को समाधान करना चाहिए। जानकारी के अनुसार उक्त मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखकर बार्डर की यथास्थिति बनाने के लिए कहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। 

Mata Vaishno Devi जाने वालों के लिए अच्छी खबर, श्राइन बोर्ड ने फिर शुरू की सेवा

PunjabKesari

बता दें कि शंभू बॉर्डर के खोलने संबंधी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों की तरफ से एक स्वतंत्र कमेटी गठित करने के लिए प्रतिष्ठित लोगों के नाम अदालत में रखे जाएंगे, जो कि इस मामले को सुलझाने के लिए काम करेंगे। पिछली बार हुई सुनवाई पर कोर्ट ने यह आदेश दिए थे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बॉर्डर पर कोई अप्रिय घटना न हो। ऐसे में यथास्थिति बनाई जाए। बैरिकेड्स हटाने के लिए योजना पेश करने को कहा था। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी बॉर्डर बंद करने पर हरियाणा सरकार को फटकार लगा चुका है।

Punjab : National Highway पर गाड़ी चोरी कर भागा आरोपी, आगे जाकर कर दिया बड़ा कांड

गौरतलब है कि 13 फरवरी को पंजाब के किसानों ने 'दिल्ली चलो' से अपना प्रर्दशन शुरू था। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए शंभू बार्डर, टिक्री बार्डर, सिंह और गाजीपुर बार्डर को बंद किया गया था। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई, जिस पर किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा लगा लिया। ऐसे में वहां आवाजाही बंद होने पर अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इसी कारण पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बार्डर खोलने के लिए याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को  एक सप्ताह में बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!