Edited By Kamini,Updated: 02 Aug, 2024 01:21 PM
जिले में चोरी व लूटपाट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
जालंधर : जिले में चोरी व लूटपाट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। किशनगढ़ में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात पेट्रोल पंप के पास ब्रेजा गाड़ी चोरी हो गई। पीड़ित महेंद्र पाल पुत्र सरवन दास निवासी रेरू ने बताया कि वह गत रात गाड़ी को पेट्रोल पंप पर खड़ी करके वह बाथरूम के लिए गया था। इसी बीच जब वह वापस आया तो उसकी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी।
Breaking: पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई जिलों को मिले नए SSP, Read List
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने में आसपास के सीसीटीवी फूटेज निकालकर कार की लोकेशन ट्रेस कर चोरों का पीछा शुरू किया। इसी दौरान भागते समय चोर ने एक वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंधी जानकारी देत हुए किशनगढ़ चौकी एएसआई बलवीर सिंह बुट्टर ने बताया कि चोर को टांडा पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया, जिसकी पहचान रोनी पुत्र भूपा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ टांडा पुलिस ने 304 के तहत मामला दर्ज किया और वहीं बहरवाल करतारपुर में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here