Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2019 04:44 PM
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौत पर सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती।
जालंधर (सोनू): पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौत पर सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती।
दलबीर कौर ने कहा कि अब तक यकीन नहीं हो रहा कि सुषमा जी इस दुनिया में नहीं रही है। मैं सुषमा को निजी तौर पर कई बार मिली हूं, वह हमेशा हंसते हुए मिलती थी। सरबजीत सिंह की रिहाई में सुषमा ने काफ़ी मदद की थी। इसके अलावा पाकिस्तान में बंद कुलभूषण यादव की रिहाई के लिए भी उन्होंने बहुत ही जदोजहद की थी। अंतर्राष्ट्रीय अदालत में यादव केस को पहुंचाने में सुषमा का बहुत बड़ा हाथ है।

उनकी वजह से ही आज यादव अपने परिवार वालों को मिल सका है और भविष्य में उनकी रिहाई भी संभव है लेकिन यह सब करवाने वाली कद्दवार नेता सुषमा आज हमारे बीच नहीं रही।