Edited By Vatika,Updated: 13 Jun, 2020 04:28 PM

ज़िला नवांशहर में गत दिवस 5 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसमे 4 का संबंध साहलों गांव जबकि एक का सोना गांव से है।
नवांशहर: ज़िला नवांशहर में गत दिवस 5 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसमे 4 का संबंध साहलों गांव जबकि एक का सोना गांव से है। कुछ दिन पहले साहलों के 4 मरीज़ महाराष्ट्र से लौटे थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर का हमशक्ल बलवीर चंद भी शामिल है जो कि मुंबई में रह रहा था।
बता दें कि एक नौजवान सोना गांव से संबंधित मरीज़ शहर के एक स्टोर 'मोर' का कर्मचारी बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. राजिन्दर भाटिया ने बताया कि इससे पहले आज एक कोविड मरीज़ जो कि राहों से संबंधित है, को छुट्टी दे दी गई। अब ज़िले में आज के पॉजिटिव मरीज़ों को मिला कर 17 एक्टिव केस हो गए हैं।