खराब सब्जियां बेच लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे रेहड़ी-फड़ी संचालक व आढ़ती

Edited By Tania pathak,Updated: 04 Jan, 2021 04:36 PM

residents and jobbers who are playing with the health of people

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मिशन तंदरुस्त पंजाब को सब्जी मंडी के चंद आढ़ती व रेहड़ी फड़ी संचालक दागदार कर शहरवासियों की थाली में बीमारियां परोसने में लगे हैं।

लुधियाना (खुराना): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मिशन तंदरुस्त पंजाब को लुधियाना सब्जी मंडी के चंद आढ़ती व रेहड़ी फड़ी संचालक दागदार कर शहरवासियों की थाली में बीमारियां परोसने में लगे हैं। मुनाफाखोरों की यह टोली जानवरों के भी ना खोने योग्य सब्जियां व प्याज आदि बड़ी चालाकी से कम कीमतों पर बेचने में लगे हैं जबकि असल में यह सब्जियां खराब होने के कारण बदबू मार रही हैं। 

इन सब्जियों को वो पानी से साफ करके बेच रहे हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरे पंजाब केसरी के छायाकार ने अपने कैमरे में कैद की जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे रेहड़ी फड़ी संचालक खरीदारों की आंखों में धूल झोकने के लिए पर्दे के पीछे गंदगी के ढेर में बैठ कर पूरी तरह से गल सड़ चुके प्याज की बोरियों को जमीन पर बिछा कर प्याज के छिलके उतारकर उसमें से खराब हो चुके प्याज को साफ करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। जब संचालक से पूछा गया कि यह तो खरीददार को बीमार कर देगा तो उसने बड़ी लापरवाही से जवाब देते हुए कहा कि साहब प्याज की 9 बोरियां उसने मंडी के एक बड़े प्याज कारोबारी से 1500 रुपए में खरीदी हैं अब उसे फैंक तो नहीं सकता। उसने कहा कि यह तो मंडी में रेहड़ी-फड़ी संचानकों की रूटीन है कि वो सब्जियों के ऊपर से पत्तों की परत (छिलके) निकाल कर उसे आगे लोगों में बेच देते है। यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि पंजाब मंडी बोर्ड की डी.जी.एम. जसवीर कौर, जिला मंडी अफसर दविन्द्र सिंह, सचिव विनोद कुमार शर्मा सहित सेहत विभाग की टीमें फिलहाल कुंभकर्णी नींद में हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!